आज रात 12 बजे से पूरे देश मे 21 दिन का लॉक डाउन होगा-प्रधानमंत्री

आज रात से पूरे देश मे लोक डाउन होगा ।इसी के साथ यह लॉक डाउन 21 दिनों का होगा।आज प्रधानमंत्री ने जनता को सम्बोधन में ये बाते कही।इसी के साथ उन्होंने जनता से इस लॉक डाउन का पालन करने की अपील की ।उन्होने कहा कि यदि अब नही संभले तो देश कयी साल पीछे चला जायेगा।इसलिए घर मे रहिए ओर सुरक्षित रहिये।