डोईवाला-18 मार्च को होने वाली मुख्यमंत्री की विशाल जनसभाओं को लेकर आज का कान्हरवाला के पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी के निवास पर महिला समूह की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने 3 साल के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है और 18 मार्च को ही विशाल जनसभा भानियावाला में आयोजित की जाएगी जिसका लाइव प्रसारण समस्त विधानसभा में भी किया जाएगा
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डोईवाला समेत प्रदेश की समस्त विधानसभाओं में विकास की जो गंगा बहाई हैै उसको लेकर हम जनता के भी जा रहे हैं और इसी को लेकर यह कार्यक्रम सभी विधानसभा में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम को मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान नीलम नेगी, समाज सेविका संगीता चौहान, कोमल देवी, गीता देवी, मंडल अध्यक्ष विनय कनडवाल, मंडल अध्यक्ष राजकुमार, महामंत्री ललित पंत ,पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी ,सरिता नेगी, फरीदा कमलजीत कौर, सायरा, रुखसाना, नंदा नेगी, वंदना ठाकुर ,निर्मला देवी, गीता ,संगीता देवी, कविता, बिना कंडवाल, अंकुर कुकरेजा, मनदीप बजाज, सहीत भाजपा के तमाम नेता व महिला समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।