देहरादून-जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत कंडारी के आदेशानुसार आज विभूति जुयाल पूर्ति निरीक्षक मुख्यालय द्वारा लगभग 100 परिवारों के लिए f.r.i. मैं ड्राई राशन के अंतर्गत आटा, चावल दाल, मैगी, सूजी ,रिफाइंड माचिस , मैदा आदि की आपूर्ति की गई ।
एवं क्षेत्र में कतिपय पेट्रोल पंप एवं मेडिकल स्टोर की भी निगरानी की गई जिसमें उनके द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर तथा अन्य एतिहाद के संबंध में निरीक्षण किया गया l
जसवंत सिंह कंडारी जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जनपद के उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल प्रभाव से गोदाम से खाद्यान्न उठाकर उपभोक्ताओं में वितरण करना सुनिश्चित करेंगे अत्यधिक भीड़ एवं साफ सफाई संबंधी उपकरण यथा सैनिटाइजर मास्क आदि का प्रयोग करेंगे इस संबंध के निर्देश जारी किए गए।