योगीराज में गोवंश बेहाल


*🅿कुत्तों नें बनाया निवाला*
*🅿सूचना के बाद भी नहीं चेते राजस्वकर्मी*


*नागल*
जहां एक और योगी सरकार गोवंश की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है और करोड़ों रुपए खर्च करके जगह-जगह गौशालाओं का निर्माण करते हुए गौ संरक्षण के लिए नित नए कानून बना रही है, वहीं राजस्व विभाग के कर्मचारी मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे हैं।  राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते योगी सरकार में गोवंश कुत्तों का निवाला बनने को मजबूर है। 
नागल बस स्टैंड पर विगत करीब एक सप्ताह से एक बछड़ा मौत और जिंदगी के बीच में जूझ रहा है, आवारा कुत्ते बछड़े के कान और पूंछ को खा चुके हैं और राजस्व कर्मी कानूनगो व लेखपाल को सूचना देने के बाद भी अब तक बछड़े को न तो कोई प्राथमिक उपचार दिया गया है तथा न ही गौशाला भेजने की व्यवस्था की गई है, जो अब भी घायल अवस्था में तड़पता हुआ हाईवे पर घूम रहा है, जो कभी भी किसी वाहन से दुर्घटना का शिकार हो सकता है। 


बताते चलें कि थाना क्षेत्र के कई गांवों में आज भी कुछ गौवंश खुले घूम रहे हैं जिन्हें रोजाना आवारा कुत्ते अपना निशाना बनाते हैं लेकिन राजस्व विभाग इस ओर से आंखें मूंदे बैठा है।