शुगर कंपनी की कार्यप्रणाली का खामियाजा भुगत रहे डोईवाला के निवासी 

डोईवाला - शुगर कंपनी की कार्यप्रणाली का खामियाजा डोईवाला के निवासी  भुगत रहे हैं डोईवाला शुगर मिल में आने वाले गन्ने के ट्रक एवं ट्राली सड़क के दोनों और खड़े हो जाने के कारण स्कूल जाने वाले वाहन एवं अन्य नागरिकों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दोनों और


वाहन खड़ा हो जाने से बड़े वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है जिस कारण आम नागरिक अपना दुपहिया वाहन निकाल पाने में भी समर्थ नहीं हो पा रहा है लेकिन शुगर मिल प्रबंधन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।


लच्छीवाला एवं भानियावाला में वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था होने के बावजूद भी वाहनों को सड़क के दोनों ओर लगाकर आम आदमी के अधिकारों का हनन किया जा रहा है जिससे जहां आम आदमी परेशान है तो वहीं व्यापारियों की दुकानों के आगे खड़े वाहनों के कारण व्यापार भी ठप हो रहा है।