बुधवार को m.i.t. डाल वाला में सात दिवसीय मॉडर्न इंस्टीट्यूट स्पोर्ट्स लीग के चौथे दिन B.Ed एवं आईटी बी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें आईटी ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए इसके बाद B.Ed की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बना डाले मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम किया जिसके बाद B.Ed की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है
सेमीफाइनल में पहुंची बीएड टीम