ओएसडी से मिले मीट व्यापारी

डोईवाला।
डोईवाला के मटन चिकन शॉप युनियन के पदाधिकारियों और दुकान मालिकों ने युनियन अध्यक्ष अमित सरवालिया के से साथ मे देहरादून में मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी (ओएसडी) धीरेन्द्र पंवार से उनके कार्यालय मे की मुलाकात।
मटन चिकन काटकर बेचने में आ रही परेशानी और व्यापारियों की समस्याओं से ओएसडी को कराया अवगत।
ओएसडी ने फोन पर फूड सेफ्टी ऑफिसर से समस्या के निवारण के दिये निर्देश।
मटन चिकन व्यापारियों ने ओएसडी धीरेन्द्र पंवार का जताया आभार।


 डोईवाला मटन चिकन बिक्रेता संघ अध्यक्ष
अमित सरवालिया,उपाध्यक्ष  अदनान कुरेसी ,सचिव करीम,कोषाध्यक्ष सुमित ,सदस्य दयाराम,संजय,गगन तोमर सुरेश,दीपक सरवालियाआदि तमाम व्यापारी उपस्थित थे।