*नागल*
गुरुवार को थाने में खड़ी 42 टूव्हीलर व चार फोर व्हीलर वाहनों की नीलामी की गई, नायब तहसीलदार राकेश कुमार शर्मा नें बताया कि चार फोर व्हीलर एवं 42 टूव्हीलर कि सरकारी नीलामी राशि 90 हजार रुपए निर्धारित की गई थी, नीलामी में 76 लोगों नें भाग लिया, नीलामी में अंतिम बोली सहारनपुर के रतन मोहन नें एक लाख तीन हजार पांच सौ रुपए लगाई, जिस पर यह नीलामी उनके नाम लिख दी गई, सभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद वाहन उन्हें सौंप दिए जाएंगे। इस मौके पर सीओ देवबंद चोब सिंह भी मौजूद रहे।