महिला कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन*

मंगलवार को राजकीय महिला महाविद्यालय कोटा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया


समारोह का शुभारंभ कालेज *प्राचार्य डॉ अंजू सिंह* ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास एवं अच्छे भविष्य निर्माण में शिक्षा परक कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस दौरान छात्राओं नें राजस्थानी एकल, युगल एवं सामूहिक नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने  वाली राधा, नरगिस व ज्योति रानी को सम्मानित किया गया सबसे ज्यादा उपस्थिति में *शानू व शबाना अंजुम,* राष्ट्रीय सेवा योजना की उत्कृष्ट स्वयं सेविका *लवली* एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए *सरिता* व *नेट उत्तीर्ण* में *मीनाक्षी* को चयनित कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर *पूनम यादव, प्रताप सिंह रावत, संतोष चौधरी, डॉ कल्पना राव, प्रदीप कुमार, इस्तकार* मौजूद रहे।