महाराज ने खंडूरी का हालचाल जाना

 कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी से बैठकर उनका हालचाल जाना खंडूरी काफी समय से बीमार चल रहे हैं और बसंत बिहार में अपनी विधायक बेटी रितु के आवास में रह रहे हैं मंगलवार शाम 5:00 बजे महाराज वहां पहुंचे दोनों नेताओं ने लगभग आधे घंटे तक अलग से बातचीत भी हुई इस दौरान महाराज ने खंडूरी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली मौके पर ऋषिराज  और दिगम्बर नेगी, प्रकाश सुमन ध्यानी मुकुल राणा साथ थे।