खाद्यआयोग अध्य्क्ष ने किया दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, दिए निर्देश

देहरादून- खाद्य आयोग अध्यक्ष  भूपेन्द्र सिह रावत ने आज रायपुर के गुजराड़ा में  आंगन बाडी केन्द्र,  राजकीय विधालय, स.स. ग. की दुकानो का निरिक्षण किया गया l


उन्होंने विद्यालय में एम.डी.एम की गुणवत्ता व केन्द्रो की व्यवस्थाओ का जायजा लिया  l


निरिक्षण मे आयोग के सदस्य  सन्दीप संगल, पूर्ति निरीक्षक विभूती जुयाल (जनपद प्रभारी दुकान अनुभाग), शिक्षा विभाग के  अधिकारी  भी साथ रहे l आयोग द्वारा श्री जुयाल को दुकानो में उपलब्ध चना दाल को स्कूल व आंगन बाडी केन्द्रॉ को सस्ते दर पर उपलब्ध करवाने हेतु प्रस्ताव भेजने व mdm के चावल के सम्बंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके अलावा अध्य्क्ष द्वारा केन्द्र मे अभिलेखों, सौचालय आदि का भी निरिक्षण किया गया l