कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला जलाकर किया शराब मूल्य की कटौती का विरोध। भाजपा का पलटबार कहा कांग्रेस मुद्दा विहीन इसलिये दिखावे का है विरोध।

कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला जलाकर किया शराब मूल्य की कटौती का विरोध।


कहा महंगाई और रोजगार विरोधी सरकार को सत्ता मे बने रहने का है कोई हक।


डोईवाला


 डोईवाला मे आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शराब के दामों मे कटौती के भाजपा सरकार के फैसले का विरोध करते हुये कहा की सरकार महंगाई रोजगार और विकास पर ध्यान ना देकर ऊत्तराखंड मे शराब को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है जिसे कांग्रेस बर्दास्त नही करेगी। कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चोक पर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलाकर विरोध जताया। इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालो मे कांग्रेस सचिव सागर मनवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर खत्री नवीन मिश्रा राहुल सैनी गोपाल शर्मा आदि तमाम कांग्रेस कार्यकर्त्ता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सामिल हुये।


भाजपा का पलटबार कहा कांग्रेस मुद्दा विहीन इसलिये दिखावे का है विरोध।



 तो 
उधर भाजपा के प्रवक्ता बीरेंदर बिस्ट ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर सवाल उठाए और कहा की कांग्रेस के पास ना मुद्दा है और ना विकास की सोच जिस कारण वह भाजपा सरकार की जन नीतियों का विरोध कर रही है भाजपा सरकार का शराब दाम घटाने के पीछे अवैध शराब कारोबार रोकना है।