डोईवाला-बीएसएनएल द्वारा एफ टीटीएच एवं वाईफाई सेवाओं का जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर लोकार्पण किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचार एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज बीएसएनएल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा के विस्तार का उद्घाटन किया जिसमें यूजर्स को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा मुहैया कराई जाएगी इस सेवा में यूजर्स को 100 एमबीपीएस तक की स्पीड में इंटरनेट की सुविधा मिलेगी भारत संचार निगम लिमिटेड इस सेवा को ऑप्टिकल फाइबर के जरिए देशभर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध करवाती है इस सेवा के जरिए सुपर फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी का लाभ मिलता है ।
बीएसएनल द्वारा 100 एमबी डाटा पर यह सेवा बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जाएगी इसके बाद सेवा को चालू रखने के लिए किफायती प्लान उपलब्ध रहेंगे जिसका भुगतान ग्राहक और दूसरे विकल्पों के अलावा पेटीएम क्यूआर कोड के माध्यम से भी आसानी से कर सकता है इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनल सतीश शर्मा ने बीएसएनल को पुनरुद्धार पैकेज दिए जाने के लिए मंत्री की सराहना की एवं बीएसएनल की सेवा में गुणवत्ता में सुधार लाने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनल उत्तराखंड सीपीएमजी दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।रवी शंकर प्रसाद के वाईफाई के शुभारंभ के अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, राज्य सरकार से मंत्री रेखा आर्य ,राज्य मंत्री धन सिंह रावत ,भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, नगर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, सभासद हिमांशु राणा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं बीएसएनएल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।