डोईवाला- गन्ना भुगतान न होने पर किसानों ने एक बार फिर से आंदोलन का रुख अपनाने का निर्णय ले लिया है बता दे कि सरकार ओर मिल प्रबंधन द्वारा किसानों को बार-बार तत्काल ही गन्ना भुगतान करने का आश्वासन दिया जा रहा है जिस पर किसानों के धैर्य का अब जवाब देने लगा है और किसानों में सरकार के प्रति नाराजगी भी बढ़ रही है।
वहीं सरकार के नुमाइंदों एवं सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं को भी अब किसानों को जवाब देते नहीं बन रहा है वही मिल प्रबंधन की कार्यशैली से भी किसान नाखुश है इसीलिए कल एक बार फिर किसान कांग्रेस के बैनर तले किसान कल शुगर मिल में धरना प्रदर्शन करेंगे।
किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमेद बोरा ने बताया कि पिछले पेराई सत्र का 10 करोड़ 72 लाख रुपया डोईवाला शुगर मिल का बकाया है जिसको लेकर कल सुबह शुगर मिल में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा उन्होंने बताया कि सरकार बार-बार किसानों को गुमराह कर रही है और किसानों का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है उन्होंने क्षेत्र से अधिक से अधिक किसानों को कल धरना प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की है।