जिनेवा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया कि सर्वाधिक प्रभावित चीन के अंदर से ज्यादा अब बाहर से कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेडरोज अधनोम कैबरे यश ने जिनेवा में राजनयिकों को बताया कि पहली बार चीन के अंदर सामने आने वाले नए मरीजों की संख्या से ज्यादा संख्या इसके बाहर से नए मामलों की थी
चीन के बाहर ज्यादा मामले