ऋषिकेश- चंद्र मोहन सूरी के निधन के बाद उनकी आंखें दो जिंदगियों को रोशन करेंगी बृहस्पतिवार सुबह 56 वर्षीय चंद्र मोहन सूरी का निधन हो गया निधन के बाद उनके भतीजे ने नेत्रदान महादान का संकल्प लेकर उनकी आंखें दान करने का निर्णय लिया
चंद्रमोहन की आंखों से रोशन होंगी दो जिंदगी