बड़ी जिम्मेदारी संभालने रवाना हुए राकेश गुसाई, कोतवाली में दी गयी विदाई

 डोईवाला-डोईवाला कोतवाली के तेजतर्रार  और मृदुभाषी प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं के उत्कृष्ट कार्यो के कारण राकेश गुसाईं को एसएसपी ने अपना पीआरओ नियुक्त किया है


जिससे उनकी कार्य करने की क्षमता से डोईवाला कोतवाली के अलावा पूरे जिले में उनका उपयोग किया जा सके स्थानांतरित होने के बाद आज डोईवाला कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं को विदाई दी गई


जिसके बाद राकेश गुसाईं अपने नए कार्य के लिए देहरादून रवाना हो गए जिसके बाद वह एसएसपी के पीआरओ का कार्यभार संभालेंगे वही डोईवाला कोतवाली के पद पर अब विकासनगर से स्थानांतरित होकर आए प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट कार्यभार ग्रहण करेंगे