अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

 रानीपोखरी-
           पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में नशे के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत   थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को नगाघेर शांति नगर के पास से 50 पव्वे अंग्रेजी शराब Soulmate के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रानीपोखरी पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज माoन्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


*नाम पता अभियुक्त*
सोनू शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष


*बरामदगी*
01 पेटी अंग्रेजी शराब Soulmate (50 पव्वे)


*गिरफ्तारी टीम*
1-कॉस्टेबल 1684 करमजीत
 2-म0कॉन्स् 965 आरती