अवैध धंधे करने वाले छोड़ दें थाना क्षेत्र: जितेंद्र सिंह*

 


*नागल*
सोमवार को थाना प्रांगण में आयोजित गणमान्य लोगों की बैठक में *थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह* नें जहां लोगों से त्योहार आपसी प्रेम व सद्भाव से मनाने की अपील की वहीं गोकशी व अवैध शराब से जुड़े लोगों को सीधी चेतावनी भी दी।  
उन्होंने कहा कि अवैध शराब व गोकशी के धंधे से जुड़े लोग अवैध कारोबार छोड़कर मेहनत मजदूरी कर ले अन्यथा चाहे वह कितनी भी पहुंच रखता हो उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा साथ ही उनके पक्ष में सिफारिशें करने वाले व्यक्तियों की भी नहीं सुनी जाएगी। 


उन्होंने कहा कि क़ानून व्यवस्था क़ायम रखना उनकी ज़िम्मेदारी है।
किसी भी तरह की अफवाहें फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी व किसी को भी क़ानून व्यवस्था से खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि दलाल क़िस्म के लोग थाना परिसर से दूर रहें, पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है पीड़ित स्वयं सीधे आकर मिले।


बैठक में *राजवीर प्रधान, मान सिंह सैनी, कपिल डाबर, मनमोहन सिंह, यशपाल सिंह, रणवीर प्रधान, अशोक प्रधान, अरशद प्रधान, लोकेश गुप्ता, मुर्तजा व महताब* आदि रहे।