ऋषिकेश -6 मार्च को लक्ष्मण झूला में मणिपुर परिक्रमा होगी परिक्रमा कर मणिपुर पर्वत में स्थित 12 द्वारों का भूमि पूजन होगा बुधवार को मणिपुर परिक्रमा के संयोजक रमेश उनियाल ने बताया कि इस वर्ष भी मणिपुर परिक्रमा 6 मार्च को होगी है परिक्रमा लक्ष्मण झूला डीएम कार्यालय के समीप स्थित पांडव गुफा से शुरू होगी
मणिपुर परिक्रमा 6 मार्च को