महिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार उठा रही बेहतर कदम -पूनम

महिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार उठा रही बेहतर कदम -पूनम


डोईवाला-भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिला हितों एवं उनकी रक्षा के लिए भरसक प्रयासरत है एवं ठोस और कड़े कानून बना रहे हैं जिससे महिलाओं की सुरक्षा हो सके ।


भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला मंत्री पूनम चौधरी ने बताया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत महिला हितों की रक्षा के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सुरक्षित वातावरण पैदा करने के लिए सरकार पूरी तरह  से संकल्पित होकर लगी हुई है ।


पूनम ने बताया कि महिलाओं को भी खुद निडर व स्वावलंबी बनना चाहिए और अपनी आत्मरक्षा हेतु खुद  को भी तैयार रखना चाहिए उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तराखंड में महिलाओं के लिए बेहतर कार्य किए गए हैं ।


प्रधानमंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बेहतर कार्य हो रहा है इसके अलावा भी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए तमाम तरह की योजनाएं देश और प्रदेश में लागू है व उनकी सुरक्षा के लिए भी सरकार ने बेहतर प्रबंध किए हुए हैं