कुकिंग प्रतियोगिता में हलवा गाजर को मिला पहला स्थान

कुकिंग प्रतियोगिता में हलवा गाजर को मिला पहला स्थान


डोईवाला दून घाटी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन डोईवाला की ओर से आयोजित कुकिंग प्रतियोगिता में गाजर हलवा की टीम ग्रुप 5 को प्रथम स्थान मिला।


विजेताओं को मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी शैलेंद्र त्यागी ने पुरस्कार वितरित किए प्रेम नगर बाजार स्थित महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया प्रतियोगिता को विभिन्न ग्रुपों में विभाजित किया गया करीब 8 ग्रुप प्रतियोगिता में शामिल हुए।


निर्णायक मंडलों के निर्णय के अनुसार प्रथम स्थान पर गाजर हलवा आलू टिक्की ग्रुप 5 को प्रथम स्थान राजमा कढ़ी चावल और खीर ग्रुप 3 को द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से ग्रुप चार और दो को स्थान मिला ।


मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी शैलेन्द्र त्यागी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि रचनात्मक आयोजनों से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है कहा कि ऐसी गतिविधियों से कुछ नया सीखने के अवसर मिलते हैं।


महाविद्यालय के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कॉलेज समय-समय पर रचनात्मक और सामाजिक गतिविधियों के साथ छात्र छात्राओं को जोड़कर उनके व्यक्तित्व का प्रयास कर रहा है


कार्यक्रम में डीएवी रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सत्यव्रत त्यागी, वरिष्ठ भाजपा नेता करण वोहरा, समाजसेवी राजन गोयल ,संजीव कुमार मेहरा महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा कुलदीप आचार्य, दीपिका चौहान, सतपाल सोन सिंह रावत उदित क्षेत्री समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।