कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान के दौरान चार वारंटी अभियुक्त किए गए गिरफ्तार

  
  कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान के दौरान चार वारंटी अभियुक्त किए गए गिरफ्तार
 डोईवाला- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून के निर्देशन में जनपद में वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वारण्टीयों की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राकेश  गुसाई के द्वारा कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में अलग अलग पुलिस टीम  बनाकर क्षेत्र में वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग चयनित स्थानों पर दबिश दी गई।गठित पुलिस टीम द्वारा आज 04 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
----------------------------------------
*नाम पता वारण्टी*
******************
1- *मोहम्मद शहजाद पुत्र मोहम्मद हसन निवासी तेलीवाला थाना डोईवाला देहरादून* संबंधित वाद संख्या 154/17 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट 
2- *संजय यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी केशवपुरी बस्ती वाला देहरादून* संबंधित वाद संख्या 152/17 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट 
3- *अमित पाल पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम बुलावाला थाना डोईवाला देहरादून* संबंधित वाद संख्या 12 98/19 धारा 380 411 आईपीसी 
4- *श्रीमती बाला देवी पत्नी चमन लाल निवासी ग्राम खता वाला देहरादून* संबंधित वाद संख्या 19/13 धारा 60 आबकारी अधिनियम
----------------------------------------
वारंटियों को समय से संबंधित माननीय न्यायालयों के समक्ष पेश कर जिला कारागार देहरादून भेजे गए


*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक दिनेश सती 
2-महिला उपनिरीक्षक ज्योति
3-कांस्टेबल अनिल कुमार 
4-कांस्टेबल दिनेश सिंह 
5-कांस्टेबल देवेंद्र नेगी