डोईवाला- डोईवाला मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल के मनोनीत होने की खुशी में कल सुबह 10:00 बजे प्रातः एक रैली निकाली जाएगी ।
ज्ञात है कि डोईवाला विधानसभा के मंडल अध्यक्षों की घोषणा के पश्चात आज मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल के निवास पर मुख्यमंत्री के बड़े भाई वीरेंद्र रावत ,मुख्यमंत्री के ओ एस डी धीरेन्द्र सिंह पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सैनी, मुख्यमंत्री कार्यालय प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सजवान ,हिमाँसु राणा ,रोहित छेत्री, पंकज शर्मा,गौरव जोशी, ने नए मंडल अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया व कल होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सैनी ने बताया कि कल लच्छीवाला भाजपा कार्यालय से कार्यकर्ताओं की एक रैली भनियावाला तक निकाली जाएगी जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को आने के लिए अपील की।