गन्ना भुगतान न होने पर गन्ना किसानों ने किया शुगर मिल में जोरदार प्रदर्शन

डोईवाला शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों को पिछले पेराई सत्र का 10 करोड़ 72 लाख रुपए का भुगतान अभी तक ना मिल पाने के कारण आज गन्ना किसानों के द्वारा गन्ना समिति डोईवाला से जुलूस निकालकर शुगर मिल डोईवाला गेट पर प्रदर्शन कर एक सभा का आयोजन किया।


सभा को संबोधित करते हुए कृषक फेडरेशन के अध्यक्ष उमेदबोरा ने बताया कि डोईवाला शुगर मिल द्वारा किसानों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है व पेराई सत्र शुरू होने से पहले 1 सप्ताह का किसानों को आश्वासन दिया गया था लेकिन उस पर आज तक ना तो सरकार ने और ना ही शुगर मिल प्रबंधन ने कोई किसानों का भुगतान किया है।


किसान रणजोध सिंह ने बताया कि क्षेत्र का किसान गन्ना की फसल पर ही निर्भर है वह किसान के घर का खर्चा भी गन्ने का भुगतान आने के बाद ही हो पाता है लेकिन पिछले पेराई सत्र का भुगतान भी अभी तक ना हो पाने के कारण किसानों के सामने आजीविका चलाने का संकट पैदा हो गया है ।


अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया कि किसानों की  समस्याएं हैं जिसको लेकर आज धरना प्रदर्शन किया गया है जिसमें से  किसानों को नए पेराई सत्र में 15 दिन के अंदर भुगतान किया जाए ,गन्ने का मूल्य 425रु कु किया जाए ,पुराना भुगतान किया जाए।


किसान सभा के सचिव याकूब अली ने बताया कि सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है व उन्हें अपनी फसल का उचित दाम समय पर नहीं मिल पा रहा है जिस कारण क्षेत्र का किसान परेशान और हताश है।


वही शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने किसानों को आश्वस्त किया कि गन्ने के भुगतान को लेकर सरकार द्वारा कार्रवाई की जा रही है वह जल्द ही गन्ना किसानों को पिछले पेराई सत्र का गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा वही गन्ना मूल्य को लेकर भी बैठक  अंतिम दौर पर चल रही हैं और  जल्द ही  किसानों को  वर्तमान पेराई सत्र के नवीन गन्ना मूल्य से अवगत  करा दिया जाएगा।


किसान सभा के धरना प्रदर्शन के दौरान गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, कमल अरोड़ा ,गौरव मल्होत्रा, बलवीर सिंह ,सरदार निरंजन सिंह, सर्वजीत सिंह, सरदार मोंटी सिंह,संजय खत्री, सुभम कबोज, सुरेंद्र सिंह सजवान सहित तमाम किसान मौजूद रहे