डोईवाला-उत्तराचल बिजली कर्मचारी संघ डोईवाला/ ऋषिकेश खंडीय कमेटी की बैठक आज भानियावाला में संपन्न हुई जिसमें कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के समाधान ना होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप शर्मा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन मामले अन्य देय का समाधान न होनेे पर आंदोलन करने का निर्णय लेने का निर्णय लिया उन्होंने बताया कि खंड के अंतर्गत हुए स्थानांतरण का भी पालन नहीं हो रहा है। भानियावाला बिजली घर से थानो बिजली घर पर हुए आदेश का पालन बार-बार अनुरोध के बाद भी नहीं हुए ।संगठन का आरोप है कि खंड में अराजकता का माहौल समाप्त कर सोहार्द पूर्ण बनाया जाये उन्होंने बताया कि निदेशक मानव संसाधन के आदेश अधिशासी अभियंता नहीं मान रहे हैं जो कि काफी खेद का विषय है उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता एक संगठन विशेष के दबाव में आकर कार्य कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शर्मा ने कर्मचारी हितों की अनदेखी पर कर्मचारी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे और यदि कोर्ट जाना पड़ा तो वहां भी जाएंगे। बैठक में राजेश कृषाली, तीरथ सिंह नेगी ,ऋषि राम छेत्री, वीर सिंह, योगेश कुमार ,ऋषिकेश से दिनेश चंद्र, सुदेश शर्मा, संजय कुमार ,रमेश गुप्ता, देव मुनि राम ,प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार सिंह भंडारी ,प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ध्यानी, सहित तमाम कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कर्मचारियों की मुख्य मांगे-
सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी समस्याओं का निराकरण नहीं कर पा रहे हैं जिनमें निराकरण करा जाए।
ऋषि राम छेत्रीय तकनीशियन ग्रेड वन के प्रभारी अवर अभियंता का कार्यभार ना दिया जाना।
भानियावाला से स्थानांतरित अवर अभियंता को हरिद्वार में कुंभ मेला में हुए स्थानांतरित अवर अभियंता कार्यभार लेना है।जिससे कुंभ का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
नासिर हुसैन टीजी सेकंड को भानियावाला से थानों अधिशासी अभियंता ने स्थानांतरित किया था उसका भी पालन नहीं हो रहा है।