ओला,उबेर के खिलाफ संघर्ष का एलान

 देहरादून/डोईवाला-


डोईवाला- जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सियों का संचालन कर रही स्थानीय  जौली ग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी चालक एंड ऑनर समिति ने एयरपोर्ट पर ओला, उबेर  व रेडियो टैक्सी सर्विस का विरोध किया समिति के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र भारती ने कहा  की ओला, उबेर टैक्सी सर्विस एयरपोर्ट में अपना अधिपत्य जमाना चाहती है जिसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी भी उनसे मिलीभगत कर स्थानीय टैक्सी संचालकों का उत्पीड़न कर रहा है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ओला उबेर को एयरपोर्ट के अंदर किसी भी हालत में नहीं घुसने दिया जाएगा।


पूर्व अध्यक्ष संजय सिंधवाल व संजय पांचाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर टैक्सी संचालन कर रहे लोग स्थानीय हैं व उन्होंने एयरपोर्ट के लिए अपनी भूमि भी दी है जिस कारण उनका रोजगार का एकमात्र यही साधन है और आज उन्हें टैक्सी चालकों को यहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।दिनेश कोठियाल व चंद्र किशोर उनियाल ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऐसी टेंडर की शर्ते रखी गई जिससे उत्तराखंड की कोई भी यूनियन उक्त टेंडर में प्रतिभाग न कर सके और जानबूझकर ओला ,उबेर को फायदा पहुंचाने के लिए ही ऐसी शर्तों का उल्लेख टेंडर में किया गया है लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी की मनसा स्थानीय चालक व स्थानीय निवासी किसी भी हद में पूरी नहीं होने देंगे जौली ग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी चालक समिति को दून टैक्सी एसोसिएशन मसूरी, टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन देवभूमि टैक्सी मालिक जन सेवा समिति देहरादून ,गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक एसोसिएसन ऋषिकेश ,हरिद्वार टैक्सी एसोसिएशन ,दून ट्रैवल्स ओनर्स एसोसिएशन, हरिद्वार टैक्सी ड्राइवर एंड एसोसिएशन ने मिलकर समर्थन दिया बैठक में संरक्षक गुलाब कैंतूरा ,सुनील गोस्वामी ,रोशन सैनी ,अजीत सजवान, जितेंद्र सजवान ,दीपक पांडे, रोशन सैनी ,मुकेश गॉड ,महमूद हसन ,संजय चमोली ,मनीष चक्रवर्ती, प्रवीण जयसवाल ,खलील अहमद, सुंदर सिंह , कुंवर सिंह तरियाल, दिनेश कोठियाल ,आशीष   आदि कई यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे।