केन्द्रीय टीम ने दिया किसानों को प्रशिक्षण

डोईवाला
किसान गोश्ठी का आयोजन



कृषि विशेषज्ञ ने किसानों को दी मृदा परीक्षण की जानकारी 
कृषि विभाग द्वारा डोईवाला ब्लॉक के बुल्लावाला व झबरावाला गांव में किसान गोश्ठी का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र सरकार के रसायन विशेषज्ञ ने शिरकत की ओर किसानों को मृदा परीक्षण की जानकारी दी गई ।
डोईवाला कृषि विभाग के सहायक कर्षि अधिकारी डी एस असवाल ने बताया कि केंद्र सरकार के रसायन विशेषज्ञ की एक टीम डोईवाला पहुँची ओर मारखम ग्रांट के बुल्लावाला व झबरावाला में किसानों को मृदा परीक्षण की जानकारी और फसलों में लगने वाली बीमारियों से अवगत कराया गया । 
कृषि विशेषज्ञ की टीम में कृषि विभाग के सयुक्त निदेशक दिनेश कुमार , भूमि सरक्षण अधिकारी रायपुर अभीलाषा, डोईवाला कृषि अधिकारी इंदू गोदियाल, सहायक कृषि अधिकारी डी एस असवाल , चंद्रवीर चोधरी के अलावा तमाम किसान मौजूद रहे ।