डोईवाला- कांग्रेसी विधायक मनोज रावत पर
जानलेवा हमले के विरोध में आज डोईवाला के
कांग्रेसजनों ने राज्य सरकार का पुतला फूंका, पूर्व
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसी नगर अध्यक्ष
राजवीर खत्री एवं सभासद प्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेसी
नेता भारत भूषण कौशल के नेतृत्व में केशव पुरी
चौक पर एकत्रित हुए व राज्य सरकार के विरोध में
जमकर नारेबाजी की व राज्य सरकार का पुतला
दहन किया। नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि
भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है
आमजन की सुरक्षा भगवान भरोसे है ,वरिष्ठ कांग्रेस
नेता भारत भूषण कौशल ने कहा कि जिस प्रदेश में
विधायक ही सुरक्षित ना हो वहां आम जनता क्या
सुरक्षित होगी उन्होंने प्रदेश में हो रही विपक्षी
विधायकों पर कातिलाना हमले की कठोर शब्दों में
निंदा की युवा कांग्रेस नेता विमल गोला ने कहा कि
जिस तरह भाजपा सरकार में कांग्रेस के वरिष्ठ
नेताओं की सुरक्षा दांव पर लगी है फिर भी भाजपा
की केंद्र सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एसपी
जी सुरक्षा हटाने का काम कर रही है जो कि गलत है,
उन्होंने राज्य सरकार से इस्तीफे की मांग की। पुतला
दहन करने वालों में राजगीर खत्री ,भारत भूषण
कौशल ,विमल गोला ,नवनीत आदि भारी संख्या में
ग्रामीण उपस्थित थे।