काजल की मदद को बढ़ाया सी एम ओर बी एस एफ ने हाथ, धीरेन्द्र ने बढ़ाया हौसला

डोईवाला- डोईवाला क्षेत्र के सती वाला गांव की धावक काजल  की मदद के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित क्षेत्र में स्थित बीएसएफ के कमांडेंट राजकुमार नेगी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है ।


क्षेत्र की होनहार गरीब धावक काजल  आर्थिक स्थिति मजबूत ना हो पाने के कारण विषम परिस्थितियों में भी क्षेत्र व देश में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है व एक दर्जन से भी अधिक मेडल व सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुकी है उसी कड़ी में अपनी जीत के परचम को आगे बढ़ाते हुए काजल  कि अब अगली दौड़ थाईलैंड में होनी है जिसमें अधिक खर्च हो आने के कारण का काजल व उसका परिवार चिंतित था ।


लेकिन प्रदेश के युवा ईमानदार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र की इस होनहार खिलाड़ी के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार काजल को थाईलैंड खेलने के लिए भेजेगी ।


वहीं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी एवं युवा भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह पवार ने कहा कि काजल लोधी डोईवाला विधानसभा का गौरव है  विदेशी धरती में काजल एक नई उपलब्धि हासिल करें इसके लिए जो भी मदद  की जा सकती है वह की जाएगी।


वहीं दूसरी और क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षक अजय राजपूत की पहल पर डोईवाला स्थित बीएसएफ केम्प के कमांडेंट राजकुमार नेेगी ने होनहार खिलाड़ी काजल के उज्जवल भविष्य के लिए बीएसएफ  के ग्राउंड में प्रैक्टिस के लिए काजल को पास जारी कर अनुमति प्रदान की वहीं इसी के साथ काजल को बीएसएफ के कोच और अधिक बेहतर करने के लिए ट्रेनिंग भी देंगे।