ग्रामीण छेत्रो में प्रतिभाओ की कमी नही- नेगी

डोईवाला/भानियावाला- न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुम्भ  2019 का सुभारम्भ  करते हुए मुख्य अथिति विधान सभा प्रभारी नरेन्द्र सिंह नेगी  ने  कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में बहुत सी प्रतिभाएं छिपी हुई है जिन्हें निखारने की जरूरत है।


हाल ही में डोईवाला की 3 बेटियां नेशनल में मेडल पाकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया उन्होंने बच्चो को शुभकामनाएं भी दी ।


प्रतियोगिता में 60 मीटर में बालक वर्ग में हिमांशु बालिका में गरिमा ने प्रथम


200 मीटर बालक वर्ग में रूपेश ने प्रथम बालिका में रोशनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय नाथ गिरी ,गिरी राज गुसाईं,शैलेन्द्र ,ममता ,मधुलिका गिरी,हरीश डंगवाल,बीएल शाह,गजेंद्र सिंह नेगी,अर्जुन सिंह,अनुराग,निहाल राहुल आदि मौजूद थे।