देहरादून/डोईवाला- सहकारी गन्ना विकास समिति देहरादून में भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश चौहान निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र निर्वाचित हुए ।
दिनेश चौहान पितथू वाला के एक बड़े किसान नेता माने जाते हैं, दिनेश चौहान की जीत की खुशी में भाजपाइयों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया वह जुलूस निकाला ।
वहीं दूसरी ओर डोईवाला सहकारी गन्ना विकास समिति में अध्यक्ष पद पर मनोज नौटियाल निर्वाचित हुए उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी संतोष चौहान को 2 वोटों से हराया ।
वही ग्रामसभा खड़क माफ से अमरजीत सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए ।
वहीं कांग्रेसी नेता के निर्वाचित होने पर कांग्रेसियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया हुआ ओर विजय जुलूस निकाला।
स्वागत करने वालों में पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक, ईश्वर चंद पाल, युवा कांग्रेसी नेता गौरव मल्होत्रा ,सागर ,नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ,उमेद बोरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रभुलाल बहुगुणा पूर्व ब्लाक प्रमुख केएस राणा ,मारखम ग्रांट के पूर्व ग्राम प्रधान अब्दुल रज्जाक ,हाजी अमीर हसन हाजी अब्दुल वहीद ,हाजी महमूद हसन , याकूब अली रणजोध सिंह,जस सिंह।