गन्ना बकाया भुगतान न होने पर काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे किसान -
डोईवाला- डोईवाला शुगर मिल के अंतर्गत गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों ने पिछले पेराई सत्र का 10 करोड़ 71 लाख रुपए का भुगतान इस बार के पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व ना करने पर अपनी नाराजगी जताई एवं आक्रोश व्यक्त किया जिसको लेकर उन्होंने आज शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत को एक ज्ञापन भी सौंपा।
कृषक विकास समिति के डोईवाला अध्यक्ष उमेद बोरा ने बताया कि 28 नवंबर को शुरू होने वाले पेराई सत्र से पूर्व यदि मिल प्रबंधक एवं सरकार द्वारा गन्ना किसानों का पिछले पेराई सत्र का भुगतान न किया गया तो किसान इस पैराई सत्र के उद्घाटन के मौके पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे ।
उन्होंने अधिशासी निदेशक से शासनादेश के अनुसार बकाया भुगतान पर 7:30 प्रतिशत ब्याज भी देने की मांग की ।
ज्ञापन देने वालो में डोईवाला गन्ना किसान समिति के डायरेक्टर संजय शर्मा, बालमुकुंद वर्मा, पुनीत कुमार, पवन लोधी आदि मौजूद रहे।