गैरसेंण में सत्र आहूत करेंगे डोईवाला के बाल विधायक


डोईवाला- बाल विधानसभा का सत्र गैरसैण में
         


मुख्यमंत्री को गैरसैण में लगी ठंड,


मगर उत्तराखंड बाल विधानसभा का सत्र इस बार गैरसैण में होने जा रहा है,


2018-21 का तीसरा विधानसभा सत्र इस बार गैरसैण में होने जा रहा है पूर्व में दोनों सत्र देहरादून में हुए मगर इस बार का सत्र गैरसैण में 24 से 29 तक चलने जा रहा है,


डोईवाला के बाल विधायक आसिफ हसन ने बताया कि इस बार का विधानसभा सत्र गैरसैण में होने जा रहा है पिछले 2 सत्र देहरादून में हुए है और इस सत्र में हमारा पूरा फोकस नशे के खिलाफ होगा की नशे की काला बाजारी केसे बंद की जाए और जैसे ये छोटे छोटे बच्चो में फैलता जा रहा है इसे केसे ख़तम किया जाए,


इस बार हम एक ओर मांग रखेगे की जैसे विधायकों को सैलरी मिलती है ऐसे ही बाल विधायक को भी सैलरी मिलनी चाहिए और जैसे कि विधायकों को विधायक निधि मिलती है जैसे ही बाल विधायको को मिलनी चाहिए जिससे कि हम अपने छेत्र के जो शिक्षा लेने में आसमर्थ है उनकी मदद की जाए जो होनहार बच्चे है उनको पुरुषकारित किया जाए,
और इस बार का विधानसभा सत्र बहुत अच्छा होने वाला है जहां एक ओर मुख्यमंत्री जी कह रहे है कि विधायको को गैरसैण में ठंड लग जाएगी  वह इसी ओर इस बार बाल विधानसभा का सत्र पहले बार गैरसैण में हो रहा है,


24 को गैरसैण खाना होंगे देहरादून और हरिद्वार के बाल विधायक।