डोईवाला में हुई टायर जोन की शुरुआत , मशहूर लोक गायिका ने किया उद्घाटन

  डोईवाला में हुई टायर जोन की शुरुआत, मशहूर लोक गायिका ने किया उद्घाटन डोईवाला क्षेत्र में कई सुविधाओं से लैस टायर जोन का शुभारंभ आज हो गया जिसमें भारी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भागीदारी 


टायर जोन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका सोनिया आनंद रावत ने कहा कि डोईवाला में टायर जोन के खुलने से जहां स्थानीय लोगों को लाभ होगा वहीं क्षेत्र के बेरोजगार युवकों ,युवतियों को भी रोजगार मिल सकेगा उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह भी खाली बैठकर समय बर्बाद करने की बजाय स्वयं के रोजगार को करने में ध्यान दें।


टायर जोन के शुभारंभ से पूर्व क्षेत्र के विख्यात  पंडित प्रेम प्रकाश मिश्रा ने मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ पूर्ण कर टायर जॉन के डायरेक्टर घनश्याम सिंह को आशीर्वाद दिया व शुभकामनाएं दी।


टायर जोन के डायरेक्टर घनश्याम सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास टायर जोन संस्थान के माध्यम से ग्राहकों को कम कीमत पर अच्छी और गुणवत्ता युक्त सर्विस देना है