डोईवाला में बढ़ रही धीरेंद्र की लोकप्रियता अल्पसंख्यक समाज ने किया जोरदार स्वागत
डोईवाला- मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी एवं वरिष्ठ युवा भाजपा धीरेन्द्र सिंह पंवार डोईवाला की जनता में अपने काम और सक्रियता की बदौलत एक खास मुकाम हासिल कर चुके हैं जो कि स्थानीय कोई भी भाजपा नेता हासिल नहीं कर पाया है आज धीरेंद्र पवार डोईवाला क्षेत्र में मुख्यमंत्री के बाद दूसरे नंबर के सबसे लोकप्रिय भाजपा नेताओं में शुमार हो चुके हैं क्षेत्र के सभी लोगों के सुख और दुख में धीरेंद्र का उनके साथ खड़ा रहना जनता के दिलों में धीरेंद्र का कद बढ़ा रहा है।हर छोटे से बड़े कार्यक्रमो में धीरेन्द्र की उपस्थिति रहती है।
जिस कड़ी में आज डोईवाला स्थित ऋषिकेश रोड पर होटेल हेवन ali,s रेस्टोरेंट का सुभारम्भ मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने किया। इस दौरान धीरेंद्र पंवार ने कहा कि डोईवाला में ख़ास किस्म के रेस्टोरेंट खुलने से आमजन को फायदा होगा। ओर साथ ही रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
कार्यक्रम में धीरेन्द्र के पहुंचने पर आयोजको ओर स्थानीय जनता द्वारा जोरदार स्वागत भी किया गया।
होटल व रेस्टोरेंट के मालिक हाजी अब्दुल हमीद ने कहा कि आमजन को डोईवाला में वेज व नॉनवेज रेस्टोरेंट की काफी कमी महशूश होती थी, ओर आज ali,s रेस्टोरेंट की शुरुआत होने से स्थानी लोगों के साथ ही राहगीर भी डोईवाला में लज़ीज खाने का मजा ले सकेंगे।
स्वागत करने व कार्यक्रम में मोसिन , हाजी वहीद हसन, मुबीन अहमद, मोइन अली, अब्दुल रज्जाक, मार्खम ग्रांट के पूर्व ग्राम प्रधान परविंदर सिंह भाऊ, हसीन अहमद, गौरव मल्होत्रा, जावेद हुसैन, मेहफूज अली, फुरकान कुरैशी, शॉफ्टरोनिक एमडी हरविंदर सिंह, अब्दुल क़य्यूम, मुहम्मद फिरोज आदि सैकड़ों जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।