देहरादून/डोईवाला- प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला क्षेत्रवासियों को अपना घर
डोईवाला नगर पालिका परिषद के अंतर्गत बेघर लोगों को नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, अध्यक्षा प्रतिनिधि सागर मनवाल एवं अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने नवनिर्मित आवास की चाबी सौंप कर गरीबों के सपनों को पूरा किया ।नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल ने बताया कि नगर पालिका अंतर्गत बेघर परिवारों को घरों की चाबी सौंप कर उनको घर दिए जा रहे हैं वह आगे भी जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा जो भी संभव हो सकेगा सहायता की जाएगी ।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने बताया कि वर्ष 2018-19 में कुल 44 लाभार्थियों का चयन किया गया है जिसमें से पांच लाभार्थियों ने अपने मकान का कार्य पूर्ण कर लिया है जिनको घरों की चाबी सौंप कर नगर पालिका द्वारा उनको सम्मानित किया गया है। वह आगे भी लाभार्थी जैसे जैसे अपने मकानों को पूर्ण करते जाएंगे उनको चाबी सौंप कर योजना का लाभ दिया जाएगा उन्होंने नगरपालिका वासियों से अपील की कि क्षेत्र को सफाई व पॉलिथीन मुक्त बनाएं व नगर में जो भी जरूरी जनहित हेतु कार्य होंगे उन्हें नगर पालिका द्वारा अति शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा ।कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, अध्यक्षा प्रतिनिधि सागर मनवाल ,नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान, सभासद सुनीता देवी ,भारत भूषण कौशल ,अमित कुमार सुंदर लोधी, अश्वनी ,सहित लाभान्वित परिवार उपस्थित थे।
ये है लाभान्वित परिवार-
बृजबाला पत्नी रमेश यादव,प्रेमनगर।
अमरजीत कौर पत्नी रणधीर प्रेम नगर।
लाडो कौर पत्नी गुरु दित्ता सिंह प्रेमनगर।
छीनदी कौर पत्नी मुलखा सिंह प्रेमनगर।
अंजू बिष्ट पत्नी अनूप सिंह खत्ता रोड।