28 को डोईवाला में मुख्यमंत्री करेंगे स्कूली बच्चों को बर्तन भेंट

  28 को डोईवाला में मुख्यमंत्री करेंगे स्कूली बच्चों को बर्तन भेंट


डोईवाला- उत्तराखंड के 2 लाख बच्चों को जो कि सरकारी विद्यालयों में मध्यान भोजन करते हैं उनको हंस फाउंडेशन के माध्यम से खाने के बर्तन दिए जाने हैं जिसमें डोईवाला विकासखंड के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोईवाला से प्रदेस में बर्तन वितरण करने की योजना का शुभारंभ प्रदेस के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 28 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे करेंगे ।


डोईवाला विकासखंड की उप शिक्षा अधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन के लिए हंस फाउंडेशन के सौजन्य से माता मंगला की उपस्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बच्चों को बर्तन वितरण करेंगे जिसमें  28 तारीख को कुल 61 विद्यालयों के बच्चों के लिए डोईवाला से बर्तन वितरण किए जाएंगे उसके बाद प्रदेश के सभी विद्यालयों में यह  बर्तन वितरण किया जाएगा उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उस दिन विद्यालय के एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा निर्मित साइंस लैब व पुस्तकालय भवन का भी लोकार्पण  करेंगे।