किसानों की माली हालत सुधारने ब भूमिहीन किसानों के लिए वरदान साबित हो रहे थानों न्याय पंचायत के कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर से स्थानीय किसानों को अभूतपूर्व लाभ मिल रहा है उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जलागम विकास परियोजना देहरादून द्वारा संचालित वह माल कोटी स्वायत्त सहकारिता के सहयोग से यह ग्रोथ सेंटर रोज नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस ग्रोथ सेंटर में जहां कम भूमि व कम मिट्टी के होने के बावजूद पाइप के अंदर छत पर हाइड्रोपोनिक विधि से उन्नत किस्म की सब्जियां वह पौधे उगाए जा रहे हैं जिसका लाभ भूमिहीन किसान व ताजी सब्जियां खाने वाले लोग अपनी छतों पर सब्जियां उगा कर ले सकते हैं इसी के साथ इस ग्रोथ सेंटर अंतर्गत लिए गए 7 गांव के उत्पादन होने वाले उत्पाद को भी किसान बिना किसी मंडी शुल्क के यहा भेज सकते हैं जिसका उचित मूल्य भी किसानों को मिल रहा है इसी के साथ पहाड़ी उत्पाद का शौक रखने वाले लोग इस पहाड़ी उत्पाद केंद्र से है दालें मंडवा, झंगोरा ,जखिया ,गहत ,तोर व बुरास, संतरा, पुदीना जैसे जूस के अलावा मकका, मंडवा के बिस्कुट के अलावा आम ,सेब की चटनी भी प्राप्त कर सकते हैं इसी के अलावा इस ग्रोथ सेंटर में गोबर के बने गमले व उन्नत किस्म की सब्जियों की पौध भी मिल जाती है सेंटर के सहायक अधिकारी बिपिन रावत ने बताया कि न्याय पंचायत अंतर्गत 7 गांव जिसमें थानों ,सन गांव ,धारकोट ,अपर तलाई, हल्द्वाडी, नाही कला व सींधवाल गांव को इस ग्रोथ सेंटर से लाभ दिया जा रहा है और जल्द ही आसपास के गांव को भी इसमें सम्मिलित किया जाएगा।
किसानों के लिए वरदान साबित होगी ये योजना