आज मेयर काउंसिल ऑफ इंडिया की बैठक से लौटते हुए जोली ग्राट एयरपोर्ट पहुंचे देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा का भाजपाइयों ने स्वागत किया ।उसके उपरांत डोईवाला चौक पहुंचने पर पूर्व सभासद एवं युवा भाजपा नेता विजय बख्सी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया स्वागत के दौरान पूर्व मंडल अध्य्क्ष मंदीप बजाज, पुनीत मेहता ,सचिन मेहता ,रोहित गुप्ता, व्यापारी नेता विनय जिंदल, श्रमिक नेता संजय श्रीवास्तव, इंद्रेश अरोड़ा, सरदार रिंकू सिंह ,सरदार अमनदीप सिंह राजा, सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार , सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
डोईवाला पहुंचे मेयर गामा का स्वागत