आज महर्षि बाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर खैरी रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि समाज एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में बाल्मीकि जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।
महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर को सुंदर सजा कर मंदिर में ध्वजारोहण एवं हवन इत्यादि कर पूजा अर्चना की गई वाल्मीकि समाज एवं स्थानीय नागरिक हर वर्ष महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाते हैं आज भी उसी प्रकार जयंती को बड़ी सुंदर तरीके से मनाया गया भगवान वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे युवा भाजपा नेता विजय बख्शी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है उनका व्यक्तित्व साधारण नहीं था उन्होंने अपने जीवन की एक घटना से प्रेरित होकर अपना जीवन पथ बदल दिया जिससे वह महान पूजनीय कवियों में से एक बने बख्शी ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जी ने महा ग्रंथ रामायण की रचना कि यह ऐसा ग्रंथ है जिसने मर्यादा ,सत्य, प्रेम, भातृत्व, मितृत्व, एवं सेवक के धर्म की परिभाषा सिखाई ।
वही कार्यक्रम में दूसरे अतिथि के रुप में पहुंचे कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने राम के चरित्र का चित्रण किया अपने माता सीता को अपने आश्रम में रख उनको रक्षा दी व उनके पुत्र लव ,कुश को भी ज्ञान दिया कार्यक्रम के दौरान विजय ढिंगिया ,सागर, राजेंद्र बसारत, शिवा ,गोपाल थापा, अंकित ,राजा, राहुल आदि कई बाल्मीकि समाज एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
डोईवाला में धूमधाम से मनायी वाल्मिकी जयन्ति