डोईवाला के कुड़ियाल गांव में हाथी का आतंक

डोईवाला विधानसभा के थानों न्याय पंचायत के कुडीयाल गांव में इन दिनों हाथियों का आतंक मचा हुआ है जिस कारण ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं वहीं वन विभाग की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है जिस तरह से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र पलायन के कारण खाली हो रहे हैं उसी तरह डोईवाला विधानसभा  के पहाड़ी क्षेत्र जिसमें थानों के कुडीयाल गांव में खेती कर रहे लोगों की फसलों को हाथी चौपट कर रहे हैं जिस कारण ग्रामीण अपनी भूमि बेचने  की सोच रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि दिन ढलते ही हाथियों का झुंड गांव में आ धमकता है जिससे उनकी मंडवा ,धान आदि की तैयार फसल चौपट कर देता है व घरों के पास आने से उनको जान माल का खतरा भी बना हुआ है वही हाथी आने पर वन विभाग को सूचना देने पर वन कर्मी फोन नहीं उठाते हैं और ना ही गांव में कोई गश्त कर रहे हैं जिस कारण ग्रामीणों में विभाग व सरकार के प्रति रोष है ग्रामीण क्षेत्र के युवा नेता अमित कुकरेती ने बताया कि खेतों में घुस रहे हाथी काफी आक्रामक हैं व उन्हें भगाने का प्रयास करने पर वह सीधा हमला कर रहे हैं और खेतों में खड़ी तैयार फसलों को हाथी बर्बाद कर रहे हैं जिस कारण उन्हें आर्थिक रूप से बहुत अधिक नुकसान हो रहा है वही किसान विमला  बहुगुणा ने बताया कि हाथियों के द्वारा फसलों को नष्ट कर किए जाने पर किसान काफी निराश हैं और सरकार व विभाग द्वारा कोई मदद नहीं किए जाने पर किसान अपनी भूमि बेचने की सोच रहे हैं ।छेत्र के ग्रामीण चंडी प्रसाद ,दुर्गा प्रसाद, विवेक, आशीष नेगी ,शशि कुकरेती ,अमित बिंजोला, अमित रावत ,संदीप तिवारी ,सुशील जोशी ,जगबीर नेगी, आदि ने इस मामले में जल्द ही कोई ठोस कार्यवाही की मांग की है