ब्रेकिंग-नये तहसील भवन का प्रस्ताव निरस्त

 


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा डोईवाला की जनता की मांग पर अपने मुख्यमंत्री  कार्यकाल में बिना संसाधन के ही डोईवाला ब्लॉक के पुराने भवन में तहसील की स्वीकृति देकर  जनता के दिलों में जो जगह बनाई उसमें एक कदम और आगे बढ़ते हुए डोईवाला क्षेत्र से विधायक बनकर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंच कर त्रिवेंद्र रावत ने भी जनता की नब्ज टटोलते हुए एक कदम और आगे बढ़ कर डोईवाला तहसील के नए भवन के निर्माण हेतु स्वीकृति दे दी और जनता से कहा कि जल्द ही उन्हें नए तहसील  भवन का निर्माण करवाया जाएगा जिसको लेकर पूर्व में पूर्व ग्राम पंचायत भानियावाला द्वारा ग्राम सभा की जमीन जिस पर कभी बैल मंडी हुआ करती थी जिसको ग्राम पंचायत द्वारा खुली बैठक में प्रस्ताव पारित कर नए तहसील भवन निर्माण हेतु दिया गया था उस पर विभाग द्वारा बनाएं गए बजट पर स्वीकृति देकर जनता के दिलों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की और जनता को लगा कि जल्द ही नया तहसील भवन बनने से उन्हें और भी कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होंगी व अपने कार्य को कराने में आसानी मिलेगी लेकिन शासन द्वारा किन्ही कारणों से प्रस्तावित बजट को निरस्त करने पर जनता को निराशा हाथ लगी और उसका नए तहसील भवन निर्माण को लेकर इंतजार और बढ़ गया जानकारी प्राप्त करने पर डोईवाला क्षेत्र के एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि शासन द्वारा पूर्व में मांगे गए बजट  को निरस्त कर दिया गया है उन्होंने बताया कि जो पहले बजट का प्रस्ताव दिया गया था वह तहसील भवन के साथ साथ ही आवासीय परिसर का भी बजट का प्रस्ताव दिया गया था जिसे शासन ने निरस्त कर संशोधित करते हुए सिर्फ तहसील भवन के  लिए ही बजट बनाने के लिए कहा है जिसको लेकर तहसील भवन का ही बजट  का प्रस्ताव बनाने का कार्य किया जा रहा है और जल्द ही बजट बनाकर शासन को भेजा जाएगा। जिसकी स्वीकृति के पश्चात ही नए भवन का निर्माण किया जा सकेगा।