सरकारी हॉस्पिटल की बदहाली पर कांग्रेस का हल्ला बोल

उत्तराखंड सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पर्ची से लेकर तमाम टेस्टों में भारी वृद्धि करने के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल में हल्ला बोला उनकी मांग थी कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ही सरकारी हॉस्पिटल बदहाली के आंसू रो रहा है पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल होगा आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकारी हॉस्पिटल डोईवाला मैं प्रातः को एक धरना दिया जिस को संबोधित करते हुए नगर पालिका डोईवाला के चेयरमैन प्रतिनिधि युवा नेता सागर मनवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की वीआईपी विधानसभा डोईवाला के एकमात्र बड़े सरकारी हॉस्पिटल को पहले तो प्राइवेट हॉस्पिटल को देकर इस हॉस्पिटल का उत्पीड़न किया उसके बाद गरीबों पर एक और मार करते हुए सभी तरह के चार्ज को कई गुना बढ़ा दिया गया है जिसको लेकर जनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और जिसका फल उन्हें पंचायत चुनाव में भुगतना होगा नगर कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि सरकारी हॉस्पिटल की बदहाली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे मुख्यमंत्री द्वारा जो इस हॉस्पिटल को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है उसका पर्दाफाश करेंगे वरिष्ठ नेता मनोज नौटियाल  और वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री मधु थापा ने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी हॉस्पिटल में इतनी अधिक मूल्य वृद्धि करना गरीबों पर कुठाराघात है जो आदमी साधारण ₹7 की ओपीडी पर्ची कटाने में भी असमर्थ था उससे अब ₹40 लिए जाएंगे जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल में ही ₹30 की पर्ची बनती है वही जो अल्ट्रासाउंड  प्राइवेट हॉस्पिटल में ₹500 लेते हैं उससे सरकारी हॉस्पिटल में ₹700 लिए जाएंगे इसी तरह अन्य रेटों में भी मूल्य वृद्धि की गई है जिसका कांग्रेस के कार्यकर्ता आम जनता के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में विरोध करेंगे धरने को वरिष्ठ नेता मोहित उनियाल सभासद गौरव मल्होत्रा वरिष्ठ नेता संजय खत्री व अब्दुल कादिर ने भी संबोधित किया धरने में वरिष्ठ नेता अजय सैनी धीरेंद्र सिंह चौहान सहित तमाम नेता उपस्थित थे