फ़िलहाल बढ़त बनाती दिख रही हैभाजपा
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा की माजरी ग्रांट जिला पंचायत सीट डोईवाला नगर पालिका की तरह ही हॉट सीट बन गई है जहां पर कांग्रेस और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है आपको मालूम ही होगा कि प्रदेश के 12 जिलों में इस वक्त पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है जिसके मद्देनजर सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार अभियान में लगे हुए हैं वहीं मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला की एकमात्र डोईवाला नगर पालिका उस वक्त चर्चा में आई जब सत्ता पक्ष के पूरे प्रदेश में अच्छे नतीजे आने के बावजूद डोईवाला नगर पालिका में सत्तापक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ा और अब पंचायत चुनाव में नगर पालिका क्षेत्र की सीमाओं से सटी माजरी ग्रांट जिला पंचायत सदस्य सीट कांग्रेस भाजपा में कांटे की टक्कर को देखते हुए हॉट सीट बन गई है जहां पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह चुनावी मैदान में है वहीं नगरपालिका में हार से बेचैन भाजपा नेता इस सीट पर कांग्रेस को हर हाल में मात देने को तैयार बैठे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी टीना सिंह की चुनावी रणनीति मैं उनके पति की राजनीतिक पकड़ व उनके 5 साल के जिला पंचायत कार्यकाल में उनका अनुभव उनकी मदद कर रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रीता पाल के पति मनोज पाल जो कि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके हैं उनका अनुभव व उनकी क्षेत्र में पकड़ रीता पाल को मजबूत बनाए हुए हैं साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भाजपा के मजबूत संगठन ब भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा टीम बनाकर घर-घर प्रचार करना मुख्यमंत्री की समस्त टीम इस हॉट सीट पर सक्रिय हो जाना भाजपा प्रत्याशी को अधिक मजबूत बनाता दिखाई पड़ रहा है भाजपा इस बार इस सीट पर कांग्रेस को वाक ओवर देने के मूड में नहीं दिखाई पड़ रही है और पूरी सक्रियता और एकजुटता के साथ भाजपा प्रत्याशी के साथ खड़ी दिखाई दे रही है वहीं कांग्रेस संगठन इस मामले में बहुत पीछे नजर आ रहा है कांग्रेस नेता सागर मनवाल को छोड़कर कोई बड़ा नेता कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करता नहीं दिख रहा है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के सहयोगी खुद स्वयं चुनाव लड़ने के कारण समय नहीं दे पा रहे हैं जिस कारण प्रत्याशी को खुद ही अकेले प्रचार से जूझना पड़ रहा है वहीं भाजपा की ओर से चुनाव पर विशेष निगाह रखे हुए मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया है उनके साथ में ही पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी वरिष्ठ नेता दिनेश सजवान मुख्यमंत्री के पी आर ओ शैलेंद्र त्यागी और संदीप सिंह भी चुनाव पर बारीक नजर बनाए हुए हैं अब सारा दारोमदार क्षेत्र के वोटरों पर टिक गया है कि वह तमाम वरिष्ठ सत्तापक्ष के नेताओं मुख्यमंत्री के द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर संतुष्ट होते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रीता पाल के पक्ष में वोट करती है या पूर्व जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह के पिछले 5 वर्ष के विकास कार्यों पर अपनी मोहर लगाती है।