खबर का असर-डोईवाला खाद्य गोदाम में पहुँची सस्ती दाल

डोईवाला खाद्य गोदाम में गरीबों को मिलने वाली सस्ती दाल आज पहुंच गई हैं कल हमने अपने पाठकों को बताया था कि किस तरह से इतने दिन बीत जाने के बाद भी राजधानी के समीप डोईवाला में जो कि मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है वहां पर  मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को मिलने वाली सस्ती दाल अभी तक नहीं पहुंच पाई है हमारे खबर छापने के बाद विभाग हरकत में आया और आज छुट्टी के दिन  डोईवाला खाद्य गोदाम में आज  दाल पहुंच गई जिस पर  राशन विक्रेता के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर  दाल का मुआयना किया उन्होंने बताया कि गोदाम में 1000 कट्टे यानी 25 टन दाल गोदाम में पहुंच चुकी है जिसका  वितरण शीघ्र ही किया जाएगा जिससे मुख्यमंत्री जी की योजना का लाभ शीघ्र से शीघ्र आम आदमी तक पहुंच सके।उन्होंने बताया कि इस माह प्रति कार्ड 2किलो चना दाल मिलेगी जिसका मूल्य 44रु प्रति किलो होगा।