गजब - मुख्यमंत्री का छेत्र ही दाल से वंचित
पूरे प्रदेश में गरीबो को सस्ती दरों पर प्रति माह दाल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोर शोर से मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना का शुभारंभ तो कर दिया परंतु इस माह का वितरण सप्ताह समाप्त होने को हे और राजधानी के समीप मुख्यमंत्री की विधानसभा छेत्र डोईवाला में ही अब तक दाल न पहुंच पाना कई सवाल खड़े करता है।हर माह 20 तारीख को रासन वितरण दुकानों में समाप्त हो जाता है उसके बाद अगले माह का रासन उठान किया जाता है।इससे यही लगता है कि अब कार्ड धारकों को सस्ती दाल अगले माह ही मिल पाएगी।जिससे कार्यदायी संस्था की हीलाहवाली का खामियाजा रासन दुकानदारों को कार्ड धारकों की नाराजगी से चुकाना पड़ रहा है और जनता मायूस है।कहि ये नाराजगी पंचायत चुनाव में अपना रंग न दिखा दे।