डोईवाला- सरस्वती विद्या मंदिर कोटी भानियावाला में स्वतंत्रता दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश सजवाण ने दीप प्रज्वलन पुष्पार्चन कर सरस्वती वंदना से किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत,भाषण, समूह गानप्रस्तुत किये गये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक दिगम्बर कुमार थपलियाल द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई।इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्र -छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
कोषाध्यक्ष जगत सिंह असवाल ने भी सभी छात्र -छात्राओं को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के संरक्षक बेताल सिहं नेगी,उपप्रबंधक शूरवीर सिंह नेगी, मनीष चमोली (व्यापार मंडल अध्यक्ष), प्रदीप सजवाण (विश्व हिन्दू परिषद खंड मंत्री भानियावाला), सुबोध नौटियाल (राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति विश्व हिंदू परिषद),विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित थे।
अंत मे विद्यालय के उपप्रधानाचार्य देवराज शर्मा द्वारा आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।