नए भवन निर्माण के साथ ही आय बढ़ाने पर भी होगा काम
डोईवाला/देहरादून - उत्तराखंड के गन्ना आयुक्त हंसा दत्त पांडे ने देहरादून गन्ना विकास समिति में पहुंचकर जर्जर हो चुके गन्ना समिति के भवन का बारीकी से निरीक्षण किया जिसके बाद में मौके पर भवन की स्थिति काफी नाजुक पाते हुए जल्द ही इस भवन के बदले समिति की भूमि पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की बात करते हुए कहा कि इस भूमि का सही उपयोग करते हुए जहां गन्ना समिति को अपना नया भवन मिल जाएगा साथ ही अन्य जगह से मिलने वाले आमदनी से जहां गन्ना समिति की आय में वृद्धि होगी जिससे समिति के कर्मचारियों के वेतन आदि के भुगतान में समय से पैसा मिल पाएगा साथ ही समिति की आय बढ़ोतरी होने से स्थानीय किसानों को भी इसका लाभ मिल पाएगा उन्होंने जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर कार्यवाही की बात कही है।
आपको बता दें कि इस संबंध में पिछले दिनों गन्ना समिति के अध्यक्ष दिनेश चौहान ने प्रदेश के गन्ना मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद से मुलाकात कर इस समस्या के बारे में उन्हें जानकारी दी थी उसके बाद आज गन्ना आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। निरीक्षण के पश्चात गन्ना आयुक्त ने समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने शुगर मिल प्रबंधन को समय पर मिल चलाने व किसानों के गन्ने का उठान करने हेतु निर्देशित किया उन्होंने कहा कि सरकार ने 200 करोड़ की एकमुश्त धनराशि से गन्ना किसानों का भुगतान किया जिससे कि इस बार किसानों ने और अधिक गन्ने की फसल की बुवाई की है जिससे कि प्रदेश में अधिक उत्पादन होने की उम्मीद है।
बैठक में मुख्य रूप से गन्ना समिति के अध्यक्ष दिनेश चौहान समिति के निदेशक आनंद खड़का सहायक गन्ना आयुक्त हिमानी पाठक गन्ना समिति के सचिव चंद्र सिंह तोमर विनोद राजपूत पी के पांडे महेंद्र सिंह आनंद तिवारी नरेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।