महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्था पहुंचा रही आमजन को लाभ - विजय चौहान

 वृक्षारोपण के साथ ही आयुष किट का किया वितरण



डोईवाला - श्रावण मास जो भगवान शिव का सबसे प्रिय मास होता है चारों तरफ हरियाली और उसी हरियाली का आगमन देवभूमि मैं एक पर्व के रूप मनाया जाने वाले हरेला पर्व में सहभागिता करते हुए आज प्रदेश के वन एवं ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद पूर्व कर्मकार कल्याण बोर्ड के कोऑर्डिनेटर विजय सिंह चौहान ने  डोईवाला के निर्मल फार्म हाउस स्थित महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर  निर्मल फार्महाउस में फलदार वृक्ष लगाए  साथ ही साथ ग्रामीणों को कॉविड  जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रकृति के संरक्षण संवर्धन वृक्षारोपण के माध्यम से उसे एक संकल्प के रूप में लेने का आह्वान किया गया साथ ही साथ आयुष किट का भी वितरण ग्रामीणों को किया गया उन्होंने कहा कि तीसरे लहर से बचने के लिए मेडिकल गाइडलाइंस का भी  पालन सभी करे। 


चौहान ने कहा कि महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्था अनुकृति गुसाईं रावत के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में बेहतर कार्य कर रही है और इस कोविड-19 समय में उनके द्वारा लोगों को राहत पहुंचाई गई है तो वही प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत लगातार प्रदेश की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं आयुष विभाग द्वारा लगातार उन के माध्यम से लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लगातार पूरे प्रदेश में आयुष किट का वितरण किया जा रहा है वर्तमान में ऊर्जा विभाग का दायित्व मिलने पर उनके द्वारा लोगों को किस तरह से सस्ती और 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो इसके लिए लगातार कार्य हो रहे हैं जल्दी इसके परिणाम भी दिखेंगे और आम जनों को इसका लाभ मिलेगा


कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल गोला  समाजसेवी आशुतोष पवार  सरदार राजेंद्र सिंह, उपप्रधान रामचंद्र सभासद मुकेश  राकेश नौटियाल किशन कुमार डॉक्टर बलजीत सोढ़ी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन  सुंदर लोधी  ने किया।